Dil ko Dil ko Lyrics
दिल को तुम से प्यार हुआ, पहली बार हुआ
तुम से प्यार हुआ
मैं भी आशिक यार हुआ, पहली बार हुआ
तुम से प्यार हुआ
छायी हैं बेताबी, मेरी जान कहूँ मैं क्या करुँ
खो गया मैं खयालों में, अब नींद भी नहीं आँखों में
करवटें बस बदलता हूँ, अब जागता हूँ मैं रातों में
अब दूरी ना सहनी, हर लम्हा कहता हैं
ना जाने हाल मेरा ऐसा क्यों रहता हैं
मैं दीवाना तेरा बन गया जाने जाना
मैं फसाना तेरा बन गया जाने जाना
हसीना गोरी गोरी्र चुरायें दिल चोरी चोरी
आरजू हैं मेरे सपनों की, बैठा रहूँ तेरी बाहों में
सिर्फ तू मुझे चाहे अब, इतना असर हो मेरी आहों में
तू कह दे हस के तो तोड दूँ मैं रस्मों को
मर के भी ना भूलू मैं तेरे कस्मों को
मैं तो आया हूँ यहाँ पे बस तेरे लिए
तेरा तन मन सब हैं मेरे लिए
क्या हसीन नजारा, समा हैं प्यारा प्यारा
गले लगा ले यारा यारा
See also:
JustSomeLyrics
69
69.20
Виагра В этом ты профессор Lyrics
Portrait เรื่องโกหก Lyrics