किशोर कुमार फिर वही रात है Lyrics
फिर वही रात है
फिर वही रात है, फिर वही रात है ख्वाब की
होS रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हे
फिर वही रात है
फिर वही रात है, फिर वही रात है ख्वाब की
होS रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हे
फिर वही रात है
मासूम सी नींद में, जब कोई सपना चले
होS हमको बुलालेना तुम, पलकों के पर्दे तले
होS ये रात है ख्वाब की, ख्वाब की रात है
फिर वही रात है
फिर वही रात है, फिर वही रात है ख्वाब की
काँच के ख्वाब है, आँखों में छुब जायेंगे
पलकों में ले ना इन्हें, आँखों में रुक जायेंगे
होS ये रात है ख्वाब की, ख्वाब की रात है
फिर वही रात है
फिर वही रात है, फिर वही रात है ख्वाब की
होS रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हे
फिर वही रात है, रात है, रात है
See also:
JustSomeLyrics
87
87.49
Se_ores_Yo_Soy_Del_Rojo_De_Avellaneda.mpeg Lyrics
X-Raided Everybody Killa Lyrics